Sunday, September 9, 2018

VINAYAK KI KUCH ROCHAK BATE : Ajasha

VINAYAK KI KUCH ROCHAK BATE


गणपति सबके चहेते देव है। लड़का हो या लड़की, जवान हो या बुजुर्ग सब ही गणपति से बहुत लगाव रखते है। गणपति की लोकप्रियता बच्चों में देखने मिलती है । हर बच्चा अपने घर या मोहल्ले में गणपति को लाना चाहता है । गणपति भी अपने भक्तों को निराश नही करते।  माना जाता है कि गणपति धन और बुद्धि के देवता है।  इसके साथ साथ उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है । माना जाता है कि विनायक अपने भक्तों के सभी दुःखो को हर लेते है।
पर ऐसे कई तथ्य है जिनसे उनके भक्त अवगत नही है

तो आइए जानते है आज कुछ रोचक तथ्य हमारे अपने गणपति के बारे में

1. भगवान गणेश को लाल रंग और सिंदूरी रंग बहुत पसंद है

2. भगवान गणेश का वाहन मूषक अर्थात चूहा है । जिसकी सवारी करना विनायक को बहुत पसंद है ।

3. विनायक को लेखन में माहिर माना जाता है । दंत कथाओं की मान्यता के अनुसार महर्षि वाल्मीकि के कहने पर भगवान गणेश ने एक बार में ही पूरी महाभारत लिख दी थी । जबकि महर्षि वाल्मीकि निरंतर महाभारत का उच्चारण कर रहे थे।  माना जाता है कि भगवान गणेश ने महाभारत को एक बार मे ही लिख दिया था।

4. कैलाश के "गणों" का स्वामी होने के कारण उनका नाम गणपति हो गया।

5. ज्योतिष मान्यता में भगवान गणेश को "केतु का देव" माना जाता है ।

6. भगवान गणेश को हाथी का मुख लगाया गया था इसलिए उनका नाम गजानन पड़ा।

7. भगवान शिव ने विनायक को वरदान दिया था कि हर काम में पहले भगवान गणेश को पूजा जाएगा तभी वो 
काम सफल होगा । इसलिए उन्हें प्रथम पूजनीय कहा जाता है ।

8. हिंदी मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की दो पत्नियां थी रिद्धि और सिद्धि।  उनके दो पुत्र भी थे शुभ और लाभ।

9. हिंदुस्तान के साथ साथ भगवान गणेश की पूजा नेपाल, यूनाइटेड किंगडम , थाईलैंड, चाइना , और जापान में भी की जाती है।

10. भगवान गणेश के कुल 108 नाम है । जिनमे गणेश, विनायक, गणपति , विघ्नहर्ता प्रमुख है ।

11. हिंदुस्तान को छोड़ भी दिया जाय तो सिर्फ जापान में ही भगवान गणेश के 250 मंदिर है।

12. जापान में kangiten को पूजा जाता है जो देखने मे गणपति जैसे है ।

13. भगवान गणेश की मूर्ति दुनिया के हर आर्ट गैलरी और म्यूजियम में मिलती है ।

14. हिन्दू धर्म को नही मानने वाले भी भगवान गणेश को मानते है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि दुनिया के लगभग हर लेखक, कलाकार और बिजनेसमैन के पास भगवान गणेश की मूर्ति पाई जाती है।

15. भगवान गणेश को खाने का बहुत शौक़ है औऱ मोदक उनका सबसे प्रिय व्यंजन है।

तो ये है कुछ रोचक तथ्य तो शायद आप नही जानते हो हमारे विनायक के बारे में।

SEARCH KEYWORDS:  ganesh, ganesh chaturthi, ganesh chaturthi information , ganesh chaturthi story, god vinayaka

No comments:

Post a Comment