Tuesday, October 2, 2018

Gandhi Jayanti

गांधी जयंती (Gandhi Jayanti)

Gandhi Jayanti


2 अक्टूबर का दिन भारत के साथ साथ कई देशों में एक महत्वपूर्ण दिन है । इस दिन भारत के "बापू" का जन्म हुआ था। कोई उन्हें बापू कहता था तो कोई अहिंसा का भक्त।  पर बापू अपने आचरण की वजह से पूरे विश्व मे विख्यात है।  भारत में राष्ट्रपिता के रूप में पहचाने जाने वाले बापू के जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था तो आइए जानते है विस्तार में बापू के बारे में

गांधी जयंती

इस वर्ष 2018 में 2 अक्टूबर मंगलवार को गांधी जयंती मनाई जाएगी।
महात्मा गांधी का जन्मदिन - 2 अक्टूबर
मोहनदस करमचंद गांधी अर्थात महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।  इसलिए हर वर्ष 2 अक्टूबर को भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत मे राष्ट्रीय अवकाश रहता है । महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता में एक अहम भूमिका अदा की थी उनकी अहिंसा सिद्धान्तों के कारण ही अंग्रजो को भारत छोड़ने ओर विवश होना पड़ा था । इस दिन को भारत में बहुत से कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ।

Gandhi Jayanti  

राजघाट पर कार्यक्रम

राजघाट दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि है । 2 अक्टूबर को यहां बहुत से कार्यक्रम अजोजित किए जाते है । महात्मा गांधी की समाधि पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ साथ बड़े बड़े नेता सुबह से ही श्रद्धांजलि देने और प्रार्थना करने आते है। इस दिन राजघाट में सुबह से ही महात्मा गांधी का पसन्दीदा भक्ति भजन "रघुपति राघव राजा राम" गाया और बजाया जाता है।

स्कूलों और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रम

नेताओ के साथ ही छात्र भी इस दिन को बहुत खास मानते है और बापू की याद में बहुत से कार्यक्रम आयोजित करते है। स्कूलों में जहाँ बच्चे बापू के जैसे कपड़े पहन उन्हें याद करते है तो वही कॉलेजों में ग़ांधी जी की विचारधारा और उनके आदर्शों पर छात्र अपने विचार प्रस्तुत करते है इसके साथ साथ कविता गायन, निबंध प्रतियोगिता, रैली आयोजन और वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है ।

भारत में गांधी जयंती

भारत में गांधी जयंती एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इसलिये हर राज्य में बहुत से कार्यक्रम रखे जाते है वही साथ ही साधरण नागरिक भी अपनी श्रद्धांजलि बापू को देते है। भारत मे गांधी जयंती कुछ इस तरह मनाई जाती है ।
  • भारत भर में लोग बापू की स्मारकों और सामाजिक स्थलों पर उन्हें श्रद्धांजलि देते है
  • लगभग हर संगठन में कला विज्ञान और निबंध प्रतियोगिताए आयोजित की जाती है
  • महात्मा गांधी जी के जीवन पर आधरित फ़िल्म और नाटकों का मंचन किया जाता है ताकि लोग अहिंसा की राह पर चल सके ।
  • इस दिन मदिरा और मांस वितरण बंद रहता है ।
  • इस दिन बापू के आदर्शों पर चलने का प्रण हर व्यक्ति लेता है ।

महात्मा गांधी की जीवनी

महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था।  इनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था । गांधी जी के पिता कर्मचंद ग़ांधी और माता पुतलीबाई थी । उनके जीवन पर उनकी माता जी का प्रभाव बहुत अधिक था। उनका विवाह तब हो गया था जब वे 13 वर्ष के थे । उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा था।  सन 1887 में उन्होंने अपनी मेट्रिक की शिक्षा पूरी की फिर 1888 में भावनगर के सलमदास कॉलेज में प्रवेश लिए और वहाँ से डिग्री प्राप्त की फिर से लंदन चले गए जहाँ से वो बैरिस्टर बन कर वापस आये । 
महात्मा गांधी ने भारत की स्वतंत्रता मे अहम भूमिका निभाई उन्होंने राष्ट्र व्यापी आंदोलन चलाए जिनमे असहयोग आंदोलन, स्वदेशी आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन प्रमुख है । उन्होंने 22 मार्च 1930 को दांडी मार्च या नमक सत्याग्रह भी शुरू किया था । उनके अहिंसक आंदोलनों ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया।  पर 30 जनवरी 1948 को  गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गई थी।  आज दुनिया में महात्मा गांधी अहिंसा की मिसाल माने जाते है ।

महात्मा गांधी के द्वारा कही गई बाते


Gandhi Jayanti

गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता में एक अहम भूमिका अदा की है।  उनकी बातें हर नेता औऱ हर नागरिक मानता था । ऐसी ही कुछ बाते निम्न है  जो हर व्यक्ति को जाननी और माननी चाहिए,
  • "जब भी आप एक प्रतिद्वंद्वी का सामना करते है तो उसे प्यार से जीते।"
  • "जहाँ प्यार है वहाँ जीवन है"
  • "कमजोर कभी माफ नही कर सकते, क्षमा ताकतवर की विशेषता है"
  • "आंख के बदले आंख पूरी दुनिया को अंधा बना देगी"
  • "खुद में वो बदलाव लाए जो आप दुनिया मे देखना चाहते है"
  • "खुशी जब मिलेगी जब आप जो सोचते है, कहते है, और जो करते है, उनमें सामंजस्य हो ।"
  • "गरीबी दैवी अभिशाप नही बल्कि मानवरचित षड्यंत्र है ।"
  • "ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो और ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो ।"

गांधी जी के सम्बंध में महत्वपूर्ण तथ्य

Gandhi Jayanti

  • अहिंसा की बात गांधी जी ने आजादी की लड़ाई में हर शख्स से कही थी
  • गांधी जी ने भगवान महावीर के रास्ते पर चल कर त्याग और सादगी बारे जीवन को चुना
  • गांधी जी सदैव नई शिक्षा को जानने और पढ़ने के लिए तैयार रहते थे
  • गांधी जी शाकाहारी भोजन ही लेते थे
  • महात्मा गाँधी जी ने सभी धर्मों और जातियों को समान माना था । उनकी श्रद्धा हर जाति और धर्म पर थी
  • आज भारत मे 53 मुख्य सड़कों का नाम गांधी जी के नाम पर है वही विदेशों में 48 सड़को का नाम गांधी जी के नाम पर रखा गया है ।

No comments:

Post a Comment